यदि मैं आज के ज़माने में आपसे कहु की Internet से भी पैसे कमाए जा सकते है तो कुछ ऐसे भी होंगे जो अभी भी संदेह में है की क्या आखिर सच में इंटरनेट से पैसे कमा सकते है तो आज आपको हमारे पोस्ट से पूरी तरह से यह अवगत करवा दिए जायेगा और पैसे कैसे कमाए आप ये कभी इंटरनेट पर सर्च नहीं करेंगे
र्तमान समय में बेरोजगारी की वजह से आजकल इंटरनेट पर या जानकारी सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है और दोस्तों अगर आप भी Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के लिए इच्छुक है तब आपको ऐसे में हमारा या लेख काफी ज्यादा हेल्पफुल रहने वाला है। आज लगभग बेरोजगारी चरम सीमा पर है और लगभग हर एक व्यक्ति महंगाई की वजह से कोई ना कोई काम करने के लिए मजबूर है परंतु आखिर आर्थिक मंदी में नौकरी तलाश का भी तो आसान नहीं हैं।
अगर आप नौकरी नहीं ढूंढ पा रहे है और आप अपने बेरोजगारी को दूर करना चाहते है तब ऐसे में आपको अपना रुख ऑनलाइन की तरफ करना चाहिए। आज इंटरनेट पर जानकारियों के भंडारण के साथ-साथ पैसे कमाने के भी कई सारे रास्ते उपलब्ध है। हम आपको अपने आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में इंटरनेट के माध्यम से यानी कि घर बैठे पैसे कमाने के टॉप 10 तरीकेबताने वाले है और इसीलिए आप आज के हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें और कोई भी जानकारी मिस ना करें।
घर बैठे पैसे कैसे कमाए
इंटरनेट पर पैसे कमाने के 10 नहीं 20 नहीं बल्कि सैकड़ों तरीके उपलब्ध है। बस आपको सही तरीका ढूंढना है और उस पर पूरे डेडीकेशन के साथ काम करना है। यहां हम आपकी सुविधा के लिए टॉप 10 घर बैठे पैसे कमाने की बेस्ट वे बताने वाले है और आप इन्हें फॉलो करके ₹1000 – 2000 से शुरू कर सकते है और इन 10 तरीकों में से कुछ ऐसे तरीके भी है जो बिना किसी ₹1 निवेश किए पैसे कमा सकते हैं।
हम जितने भी तरीके आपको बताने वाले है उन सभी तरीकों में आपके पास हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन और कंप्यूटर की जरूर पढ़ जाएगी और इसके साथ-साथ आपको पूरी मेहनत भी करनी है और आपको जरूर अपनी मेहनत का परिणाम मिल जायेगा। मेहनत के साथ-साथ आपको धैर्य रखने की भी आवश्यकता है क्योंकि रातों-रात कहीं से भी पैसा कमाया नहीं जा सकता है और सही तरीके से पैसा कमाने के लिए हमें थोड़ा सब्र रखने की आवश्यकता होती है। तो चलिए दोस्तों आज की जानकारी की और आगे बढ़ते है और जानते है कि घर बैठे पैसे कमाने के आपके लिए तरीके कौन-कौन से हो सकते हैं?
1. Blogging करके पैसे कमाए
अगर आप लिखने पढ़ने के शौकीन है और आपको लिखना सबसे ज्यादा पसंद पसंद करते है तब ऐसे में आपके लिए ब्लॉगिंग बेस्ट प्लेटफॉर्म पैसे कमाने के लिए हो सकता है। आप अपने ब्लॉग को मात्र 15 से 20 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते है। अगर आप ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए पैसे नहीं निवेश कर सकते है तो वैसे आप गूगल के फ्री प्लेटफार्म ब्लॉक्स्पॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप थोड़े पैसे खर्च कर सकते है तब ऐसे में आपको वर्डप्रेस की ओर अपना रुख करना चाहिए। वर्डप्रेस पर हमें ब्लॉगिंग करने के लिए काफी काफी ज्यादा सुविधा ब्लॉक्स्पॉट के मुकाबले मिल जाती है। आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक लाकर गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है। चलिए थोड़ा अब इसे और भी डिटेल से समझने का प्रयास करते है जो इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित हैं।
गूगल ऐडसेंस: आप अपने वेबसाइट पर ऐड को सर्व करने के लिए गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल कर सकते है ज्यादातर ब्लॉगर गूगल ऐडसेंस पर ही इनकम करने को प्रेफरेंस प्रदान करते है। गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसका अप्रूवल लेना होता है और अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर इसके ऐड को सर्व कर सकते है और जब कोई दिखाए जा रहे ऐड पर क्लिक करेगा तब आपको इसके बदले में पैसे मिलते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग: आज हमारे देश में बहुत सारी एफिलिएट मार्केटिंग कंपनियां मौजूद है और आप उनमें से अपने पसंदीदा किसी भी प्रकार केएफिलिएट प्रोग्राम को चलाने वाले कंपनी के साथ जुड़ जाना है और फिर उनके प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर प्रमोट करना है और जब कोई आपके द्वारा शेयर किए गए एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तब आपको इसके बदले में कंपनी कुछ कमीशन प्रदान करेगी और आप उसे अपने बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते है और कुछ इस प्रकार से भी पैसे कमा सकते हैं।
2. YouTube Channel बनाकर से पैसे कमाए
अगर आप चाहे तो अपनी किसी प्रतिभा को या फिर कोई ऐसी कैटेगरी में यूट्यूब चैनल को शुरू कर सकते है जिसके जरिए लोगों को कुछ फायदा होता हो या फिर लोगों को कुछ सहायता मिलती हो। एक सर्वे के अनुसार ज्यादातर दुनिया भर में खाली समय में लोग अपना अधिकतर समय यूट्यूब पर वीडियो देखने के दौरान व्यतीत करना पसंद करते हैं।
बस आपको अपना कोई भी एक यूट्यूब चैनल शुरू कर देना है यूट्यूब पर चैनल बनाकर आप उसे मोनीटाइज करके एवं कई और अन्य तरीकों के जरिए पैसे कमा सकते है|
गूगल ऐडसेंस: जिस प्रकार से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोनीटाइज करने के लिए गूगल ऐडसेंस का सहारा लेते है ठीक उसी प्रकार से आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनीटाइज करने के लिए गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल कर सकते है। जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स 4000 घंटों का वॉच टाइम पूरा हो जाता है तब आप ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अपना एप्लीकेशन डाल सकते है और उसके बाद आपको चैनल के रिव्यु के बाद ऐडसेंस का अप्रूवल दे दिया जाता है। अब आप अपने यूट्यूब चैनल के प्रत्येक वीडियो में गूगल ऐडसेंस के ऐड को सर्व कर सकते है और उससे पैसा कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग: जिस प्रकार से आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसा कमा सकते है ठीक उसी प्रकार से आप अपने यूट्यूब चैनल से भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। आप अपने यूट्यूब वीडियो पर प्रोडक्ट रिव्यू कर सकते है और यदि आप चाहें तो अपने प्रत्येक यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक से दे सकते है और ऐसे भी आप पैसा कमा सकते हैं।
स्पॉन्सर वीडियो: जब आपके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा से ज्यादा व्यू आने लगता है और आपके सब्सक्राइब पर ज्यादा हो जाते है तब आपको कई सारी कंपनियां खुद कांटेक्ट करके स्पॉन्सर वीडियो बनाने के लिए रिक्वेस्ट करती है और आप प्रत्येक स्पॉन्सर वीडियो पर ₹50000 से लेकर ₹100000 भी तक का चार्ज कर सकते हैं।
खुद के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचकर: अगर आप कोई सर्विस प्रोवाइड करते है तो आप अपने उस सर्विस को वीडियो के माध्यम से भी लोगों तक पहुंचा सकते है और अगर आप कोई प्रोडक्ट सेल करते है तो भी आप अपने प्रोडक्ट को वीडियो के माध्यम से अपने ऑडियंस से उसे खरीदने के लिए आग्रह कर सकते हैं।
3. Google AdSense से पैसे कमाए
आप गूगल ऐडसेंस के जरिए अपने वेबसाइट को, अपने यूट्यूब चैनल को और एंड्राइड ऐप को मोनेटाइज कर सकते है और पैसे कमा सकते है। गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इन तीनों चीजों में से कोई एक प्लेटफार्म का चुनाव करना है और उसके बाद आपको उस पर पूरे डेडिकेशन के साथ काम करना है और उसके अतिरिक्त आपको सब्र रखने की आवश्यकता है। फिर उसके बाद आपने जिस प्लेटफार्म का चुनाव किया है उस के अंतर्गत ऐडसेंस अप्रूवल लेने की क्या कर्म एंड कंडीशन है इसकी जानकारी आपको पता करनी होगी और फिर उसके लिए आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए रिक्वेस्ट करना होगा और फिर उसके बाद आप अप्रूवल मिलने के बाद उसे मोनीटाइज करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
हमने ऊपर भी दो बार एफिलिएट मार्केटिंग का जिक्र किया है परंतु हमें लगता है कि आपको अब तक यह कंसेप्ट क्लियर नहीं हुआ होगा तो कोई बात नहीं है हम आपको यहां पर विस्तार से बताते है। एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और इसी प्रकार की कई सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। हम अपने भारत में मौजूद किसी भी एफिलिएट कंपनी के प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है और किसी भी ऐसी कंपनी के प्रोग्राम को ज्वाइन करने से पहले हमें उनके टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करना होता है और साथ ही में उनके पॉलिसी को भी समझना आपके लिए सब से बेहद जरूरी हैं।
उनके प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको रिक्वेस्ट देनी है और जैसे ही रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है आपको वैसे ही वहां के प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए लिंक जनरेट करना होता है और आप उस लिंक को अपने सुविधानुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या फिर आपकी ज्यादा से ज्यादा जहां पर भी ऑडियंस से वहां शेयर कर सकते है और प्रत्येक परचेस किए गए प्रोडक्ट के अंतर्गत आपको निर्धारित कमीशन कंपनी प्रदान करती है और आप उस कमीशन को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
5. Content Writing करके पैसे कमाए
जैसा कि आप सभी लोग जानते है आज इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है और अलग-अलग भाषाओं में भी आपको वेबसाइट पढ़ने को मिल जाती है। बड़े-बड़े वेबसाइटों पर कंटेंट लिखने के लिए राइटर हायर किए जाते है अगर आप को लिखने में रुचि है तब आप किसी भी भाषा में कंटेंट राइटिंग करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग के अंतर्गत आप अपने सुविधा और समय अनुसार काम कर सकते हैं और प्रत्येक सिंगल क्लाइंट से हर महीने कम से कम ₹7000 से लेकर ₹10000 के बीच की इनकम कर सकते है। अगर आप चाहे तो और भी क्लाइंट के लिए काम कर सकते हैं और आसानी से 15 से ₹20000 के बीच में हर महीने कमा सकते हैं। आजकल अच्छे कंटेंट राइटर की बहुत ही आवश्यकता है और आप कंटेंट राइटिंग का काम पर फेसबुक पर, फाइबर, अपवर्क, फ्रीलांसर और कई अन्य जॉब पोस्टिंग प्लेटफार्म पर सर्च कर सकते हैं।
6. Freelancing करके पैसे कमाए
अगर आप खुद की मर्जी से काम करना चाहते है तो फिर आपके लिए freelancing का काम बहुत ही अच्छा हैं। क्योंकि freelancing में आप खुद के boss होते है और जब भी आप चाहेंगे तभी आप काम करके पैसे कमा सकते हैं।
मेरे ख़याल से आपको अब समझ आ गया होगा कि freelancing किस को कहते हैं। अब बात आती है कि कैसे आप freelancing का काम कर सकते हैं? Freelancing का काम करने के लिए आप Fiverr, Freelancing.in या Upwork पर जा कर अपना account बनाना होगा।
Account बनाने के बाद आपको अपने ज्ञान के मुताबिक Gig बनानी होगी। जब आप Gig बनायेंगे तो उसके बाद आपको वह Gig Social media’s पर शेयर करनी होगी। शेयर करने से आपको बहुत ही जल्दी लोग उस काम के लिए hire करेंगे जिस काम में आप माहिर हो।
जो भी आपको hire करेगा तो फिर आप उसको बोलिए गा कि आप मुझे review दो ताकि आपकी Gig उन websites में Rank हो कर 1ST position पर आ आजायेगी। 1ST position आने से आपके बहुत सारे orders आने लगेगें और आप बहुत ही सारे पैसे भी कमा सकते हैं।
7. OLX के द्वारा पैसे कमाए
हम सभी ने तो कभी न कभी OLX का इस्तेमाल किया ही होगा। लेकिन क्या आपको पता हैं? हम OLX के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं।
अगर आपको याद होगा मैंने सबसे पहले ही बताया था घर बैठे पैसे कमाने के लिए हमने थोड़ा सा निवेश करना पड़ेगा। यानी कि, आपको offline में कोई भी पुराना सामान खरीदना है और उसके बाद आपको वह सामान OLX पर अपलोड करना होगा।
जब आप OLX पर उस सामान को अपलोड करेंगे तो फिर आपको तब अपना Profit भी add करना होगा तभी आप OLX के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए: आपने offline में कोई भी पुराना सामान Rs. 300 में खरीदा है और जब आप इस सामान को OLX पर अपलोडकरेंगे तो आपको वहाँ पर इस पुराने सामान का दाम Rs. 500 रखना होगा।
लेकिन इस पूरे प्रक्रिया को करने के बाद आपको profit Rs. 100 ही मिल जायेगा। क्योंकि अगर आपने कभी भी OLX पर अपना कोई भी सामान बेचा होगा तो आपको ये बात पता होगी कि जो हम OLX पर दाम रखते है उस दाम के बजाये हमें थोड़े से पैसे कम ही मिल जाते हैं।
क्योंकि जो उस पुराने सामान को हम से लेने वाला होता है तो वह हमसे बारगेनिंग करके थोड़े से पैसे कम ही देता है। इसलिए हमें OLX पर थोड़ा सा price बढ़ाना पड़ता है और अगर आप इस प्रक्रिया को करेंगे तो फिर आप जरूर OLX के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे।
8. eBook बनाकर पैसे कमाए
अगर आपके पास ऐसा कोई ज्ञान है जिस के माध्यम से आप लोगों की मदद कर सकते है तो फिर आप उस ज्ञान को एक ई-पुस्तक में लिख कर ऑनलाइन बेच सकते हैं।
ई-पुस्तक को बेचने से पहले आपको ई-पुस्तक के बारे में जानना बहुत ही जरूरी हैं। इसलिए सबसे पहले मैं आपको बताऊँगा कि आखिर ई-पुस्तक क्या होती है। और इसके बाद मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से ई-पुस्तक को बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
साधारण पुस्तक की तरह ई-पुस्तक भी होता है। लेकिन इन दोनों में सिर्फ एक ही अंतर है। यानी कि, साधारण पुस्तक को हम हाथ में लेकर पढ़ सकते है और ई-पुस्तक को हम कंप्यूटर या अपने स्मार्टफोन में देख कर पढ़ सकते हैं।
उदाहरण के लिए: मान लीजिये आपने कोई ई-पुस्तक बनायी है और उसके बाद आपको वह ई-पुस्तक Instamojo पर अपलोड करनी होगी। अपलोड करने के बाद आपको अपने ई-पुस्तक का दाम रखना होगा और उसके बाद आपको Instamojo पर एक लिंक शो हो जाएगी। आपको वह लिंक copy करके promote करनी होगी।
उस लिंक को promote करने के लिए आपके पास बहुत ही सारे रास्ते है। लेकिन यहाँ पर मैं आपको Facebook Paid Promotion के बारे में बताऊँगा। क्योंकि ई-पुस्तक को बेचने के लिए ये सबसे आसान और अच्छा तरीका भी हैं।
Facebook पर अपनी ई-पुस्तक का promotion करने के लिए आपको Facebook Ads Manager में जाना होगा और वहां पर आपको कुछ पैसे जम्मा करने होंगे। यानी कि, उन पैसों के माध्यम से ही आप Facebook पर अपनी ई-पुस्तक का promotion कर सकते हैं।
जब आप Facebook में कुछ पैसे जम्मा करेंगे तो फिर आपको एक विज्ञापन बनाना होगा। विज्ञापन को बनाना बहुत ही आसान है और मुझे पता है कि ये काम आप बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हैं। विज्ञापन के last में आपको Instamojo की लिंक copy करके विज्ञापन में paste करनी होगी।
इस सारे प्रक्रिया को करने के बाद आपको अपनी Ad यानी विज्ञापन को Facebook पर publish करनी होगी। publish करने के बाद आपका विज्ञापन बहुत सारे लोगों तक पहुँच जायेगा और अगर कोई भी व्यक्ति आपके ई-पुस्तक को खरीदा चाहेगा तो वह उस विज्ञापन पर क्लिक करके आपके Instamojo वाली पेज पर redirect हो जायेगा।
Redirect होने के बाद उस व्यक्ति को आपके ई-पुस्तक की इमेज और Price यानी Buy करने का विकल्प दिख जायेगा। और अगर वह व्यक्ति आपके ई-पुस्तक को वहां से Buy करता है तो फिर आपको मिल जायेंगे पैसे और ये पैसे आपको पहले Instamojo account में शो हो जायेंगे और फिर Instamojo आपको एक या दो दिन में आपके bank account में transfer करेगा।