यदि आप एक Blogger, Youtuber या Digital marketer है, तो आपको जरूर Google Ads के बारे में पता होगा. यदि नहीं तो आपको बता दूं कि Google Ads एक paid ऑनलाइन विज्ञापन platform है. सिर्फ यही नहीं आप Keyword Research के लिए Free Keyword Planner tool का भी इस्तेमाल यहीं पर कर सकते हैं.
Business owners अपने products और services को promote करने के लिए Google Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google search engine, Youtube, Playstore या websites पर ads चलाकर अपने लिए ज्यादा customer ढूंढ सकते हैं.
इस लेख पर हम जानेंगे Google Ads account कैसे बना सकते हैं, जिसमें आपको ₹2000 का free Ad credit भी मिलेगा.
Google Ads account कैसे बनाये?
Step 1: अगर आपको account बनाना है तो आप सीधे Google ads की official website पर जा सकता है. लेकिन क्योंकि हमें ₹2000 का ad credit चाहिए, इसलिए पहले गूगल में “Google ads 2000 promotional code” enter करें और ऊपर जो Ad के साथ पहला लिंक होगा उस पर क्लिक करें.

Step 2: जैसे कि आप screenshot में देख सकते हैं, आपको इस तरह का एक ऑप्शन मिलेगा जिसमें अपना Gmail id डालें और I’m not a robot select करके “Get offer code” पर click करें.

Step 3: अब आपके registered mail id पर गूगल की तरफ से एक मेल आएगा. जिसमें आपको redeem करने के लिए ₹2000 ad credit का offer code मिलेगा.

Step 4: अब आपको Google Ads वेबसाइट पर आकर Get Started बटन पर क्लिक करना है.
Step 5: आपके सामने इस तरह का एक page open होगा, यहां नीचे आपको Switch to Expert Mode पर क्लिक करना है.

Step 6: अब आपके सामने एक campaign page ओपन होगा और आपको Create an account without a campaign पर क्लिक करना है.

Step 7: अब Start reaching more people पेज में Submit बटन पर क्लिक करें और आपका अकाउंट create हो चुका है. यहां अब आपको Explore your account पर क्लिक करना है.
Step 8: अकाउंट बनाने के बाद अब हमें ₹2000 का credit redeem करना है. इसके लिए पहले Settings पर जाएं और Promotions पर क्लिक करें.
Step 9: यहां आपको Payment Setup करने का कुछ ऑप्शन मिलेगा जैसे Account type (Individual करें), Payment method (Debit /Credit card, Paytm, Bank transfer के जरिए पेमेंट कर सकते हैं), अपना Address और कितना पेमेंट करना चाहते हैं (Minimum 500). इसके बाद I agree term and condition select करके Submit बटन क्लिक करें.
Step 10: अब आपके सामने Complete this Transaction का एक popup आएगा. अगर आप Payment करना चाहते हैं तो Continue पर क्लिक करें, अगर नहीं तो उस popup को close कर दें.
Step 11: अब जो Billing and Payments page ओपन होगा उसमें Promotions पर जाना है और एक Plus (+) का icon दिखेगा उस पर क्लिक करें.

Step 12: Add a promotional code का एक popup आएगा, जहां आपको अपने mail से offer code को copy करना है और यहां पर paste करना है. इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करते ही ₹2000 का credit add हो जाएगा जिससे आपको 31 दिन के अंदर इस्तेमाल करना है.
Note: 2000 का ad credit मतलब आप Google Ads पर 2000 के अंदर जितना पैसा खर्च करेंगे, उतना ही credit आपको मिल जाएगा. यदि आप Google Ads पर 1000 खर्च करते हैं तो 31 दिन बाद Ads account में 1000 रुपए add हो जाएगा.
इस तरह से आप अपने लिए कुछ ही मिनटों के अंदर Google Ads account बना सकते हैं. उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा. यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं और हमारे काम को सपोर्ट करने के लिए इस लेख को ज्यादा से ज्यादा अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें.