ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये फ्री में , और लाखों कमाए

गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाएं, अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें, how to start a blog in Hindi step by step, free blog kaise banaye 2022

क्या आप एक Blog Start करने की सोच रहे हो? क्या आप यह जानना चाहते हो कि Blog को Start कैसे करते हैं तो मेरा यह Article आपके लिए बहुत Helpful साबित होने वाला है। मैं आपको Blog kaise banaye (How to start a blog in Hindi) की जानकारी देने वाला हूँ और इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं|

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है?

दोस्तो हर दिन हजारो नये ब्लॉगर Blogging की फील्ड में आ रहे है जिनके मन हजारो Question होते है जैसे ब्लॉगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है, ब्लॉग क्या है, ब्लागिंग क्या है, Blog कैसे Start करें, ब्लॉगिंग कैसे सीखें, Blogging के लिए क्या करना पड़ता है और ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

वैसे इस प्रश्न का कुछ आसान उत्तर हो सकता है तो ये कि एक Blog Build करो, उसपर कुछ आर्टिकल लिखो जब आप इस ब्लॉग पैसे कमाने लगते है तो आप एक Blogger बन जाते है।

लेकिन ये कहने मे जितना आसान है करने में उतना नही क्योकि इसके पिछे सालो की मेहनत होती है तब आप एक सक्सेजफूल ब्लॉगर बन पाते है और आपकी Blogging सक्सेज मानी जाती है।

और यही हकीकत है कि आज के समय में एक सफल ब्लॉगर बनना इतना आसान नही क्योकि इसमें एक ब्लॉग कैसे शुरू करें – How To Start A Blog In Hindi 2022? से लेकर उससे पैसे कमाने तक एक बहुत लम्बा प्रोसेस जिसका पूरा तरीका आप इस पोस्ट में जानने वाले है।

एक ब्लॉगर बनने के लिए आपको ब्लॉगिंग शुरू करना होगा और Blogging शुरू करने के लिए ब्लॉगिंग के बारे में सीखना होगा कि ब्लॉगिंग क्या है इसे कैसे शुरू करे और इससे पैसे कैसे कमाए।

यह तीन स्टेप आपको सफल ब्लॉगर बना सकता है लेकिन इन तीन स्टेप में बहुत से कार्य है जिसको आपको सही ढंग से समझना है और करना है जो कुछ इस प्रकार शुरू होगा।

How To Start a Blog (Blog kaise banaye) Step by Step Process

एक Blog को Start करने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा यहाँ मैंने Start a Blog के लिए Step by Step Process बताई है जिनकी मदद से आप एक Blog को आसानी से Start कर सकते हो। 

Step 1. उद्देश्य (मोटिवेशन)

Start a Blog का पहला Step है मोटिवेशन (Motivation) मतलब कि Blogging Start करने का आपका क्या उद्देश्य है ये आपको पता होना चाहिए अगर आपने अपनी Website के लिए उद्देश्य निश्चित नहीं किया तो Blogging करने का कोई मतलब ही नहीं रह जाता। 

सभी Bloggers का अपनी Blog Website को लेकर एक उद्देश्य होता है जिसके लिए वे Blogging कर रहे होते हैं। इसलिए आपको Blogging Field में जाने से पहले एक उद्देश्य निश्चित करना होगा कि आप Blogging क्यों करना चाहते हो। 

क्या आपका उद्देश्य Blogging से पैसे कमाना है या आप सिर्फ अपने शौक के लिए Blogging करना चाहते हो, क्या आप अपनी Website को आगे चलकर Business में बदलना चाहते हो या फिर एक निश्चित समय के बाद उसे किसी और को बेच देना चाहते हो। इस प्रकार आपको भी Blog Start करने से पहले कोई उद्देश्य निश्चित करना चाहिए जिससे आप अपनी Website को Successful बना सको। 

चलिए में आपको इसे Example के द्वारा समझाता हूँ जैसे ; Amazon को ही ले लीजिये आज के समय में Amazon एक Brand बन चुका है जिसे लोग उसके नाम को search Engine पर Search करके Direct उस Website पर Visit करते हैं। अगर Amazon Website का Owner बिना किसी उद्देश्य के अपनी Website को Run करता तो शायद आज के समय में वह Website इतनी बड़ी Online Shopping Website नहीं बन पाती। 

उनका उद्देश्य अपनी Website को Brand बनाना था। तो अब आप समझ गए होंगे कि Blog Start करने से पहले उद्देश्य निश्चित करना कितना जरूरी है। अगर आप इस बात इस Step को समझ गए तो चलिए मैं आपको Next Step Niche के बारे में बताता हूँ।  

Step 2. विषय का चुनाव Niche Selection

जब आप Blogging के उद्देश्य को निश्चित कर लेते हो तो इसके बाद बात आती है Niche Selection की। जब आपको एक Blog Start करना होता है तो आपको यह भी Decide करना होता है कि वह Website किस Niche से Related होगी। उस पर जो Blog Post Publisकिये जायेंगे वे किस Topic पर होंगे। 

आपको Website के लिए ऐसे Niche को Select करना चाहिए जिसमें आपको Interest हो तथा उस Niche के बारे में आपको अच्छी knowledge भी हो जिससे आप अच्छी Blog Post तैयार कर सको। आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए की जो Niche आपने Website के लिए Select किया है आपको उसी Niche से Related Blog Post Publish करनी चाहिए। 

ये Niche भी 2 प्रकार के होते हैं पहला है Without Niche और दूसरा Micro Niche है। बहुत से लोग Without Niche के Blogging करते हैं ऐसे Bloggers की Website Search Engine पर Rank नहीं कर पाती है क्योंकि ये अपनी Website पर अलग अलग Topic से related Content Publish करते रहते हैं जिससे Website की Ranking के Chances बहुत कम हो जाते हैं। 

उसी प्रकार जो लोग Micro Niche का चुनाव करके Blog Start करते हैं और Website के Niche से Related Blog Post Publish करते हैं तो वे जल्दी ही अपनी Website को Search Engine Result Pages (SERPs) पर Ranking करके Successful बना लेते हैं। Google भी Micro Niche का चुनाव करने को Suggestion देता है। 

क्योंकि इसमें एक बड़े Topic के छोटे से हिस्से को Select करके उस पर Detail में Content तैयार करना होता है। यदि आप एक Beginner Blogger हो तो आपके लिए  Micro Niche का चुनाव करना ज्यादा अच्छा होता है आप ऐसे Topic पर Article लिख सकते हो जिस पर Competition कम हो और अपनी Website को आसानी से Search Engine पर High Rank करवा सकते हो। तो अब आप समझ गए होंगे की Niche का चुनाव करना कितना जरूरी है।

वेबसाइट कैसे बनाये हिंदी में फ्री

ब्लॉगस्पॉट (Blogspot) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको मुफ्त में वेबसाइट बनाने और होस्ट करने की अनुमति देता है, यह Google का खुद का प्लेटफॉर्म है, इसलिए आपको इस पर सर्वर डाउन टाइम और अन्य मुद्दों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

इसके अलावा, आपको इस पर हजारों मुफ्त ब्लॉगर टेम्प्लेट भी मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल रूप दे सकते है। आइए फ्री में Khud Ki Website Kaise Banaye या Google Par Website Kaise Banaye के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड से शुरुआत करें।

स्टेप 1: Blogger.com की वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर ब्राउज़र Open कीजिये, उसके बाद आप Blogger की वेबसाइट www.blogger.com को ओपन कीजिये, (Blogger गूगल की ही एक फ्री सर्विस है) फिर उसमे “Sign In” पर क्लिक कीजिये, फिर आप अपनी ई-मेल ID और Password डालिए (इसके लिए आपका Gmail Account होना जरुरी है)।

स्टेप 2: फिर Create New Blog करें

Sign In करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आप “Create New Blog” पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होंगी, जिसमे Website का Title, Address और Theme डालना होगा।

  • Title – यहां पर सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम डालना होगा, जैसे हमारी वेबसाइट का नाम “Hindi Sahayta” है, तो आप भी अपनी वेबसाइट का कोई नाम रख सकते है।
  • Address – यहाँ आपको अपनी वेबसाइट का URL बताना है कि उसका पता क्या होना चाहिए, आप Blogger पर फ्री वेबसाइट बना रहे है तो इसमें आपको आपकी वेबसाइट के नाम में blogspot.com लिखा हुआ मिलेगा। अगर आप किसी दूसरी वेबसाइट से पैसों से Domain खरीदकर Blogger में सेट कर देंगे, तो आपकी वेबसाइट का नाम वही बन जाएगा।
  • Theme – उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए Theme सिलेक्ट करनी है। यहां पर आपको काफी Template दी गई है इनमें से कोई भी एक सिलेक्ट कर सकते है, जिससे आपकी वेबसाइट दिखने में अच्छी लगे।

स्टेप 3: अब Create Blog पर क्लिक कर दें

सब डिटेल्स डालने के बाद “Create Blog” पर क्लिक कर दे, तो लीजिये आपकी फ्री वेबसाइट बनकर तैयार है, आप अपनी वेबसाइट ब्राउज़र में Site Address डालकर देख सकते है।

उम्मीद करते है कि बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके आपने सिख लिया होगा कि Free Website Kaise Banaye या अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं।

हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

Blog Shuru Karne के लिए 11 Step[Short में]
#Step1: सही niche के चयन करे Niche ब्लॉग का नींव होते है। …
#Step2: भाषा चयन करे …
#Step3: Blogging के लिए Platform के चयन करे …
Step#4: Blog Name और Domain Name के चयन करे …
Step#5: ब्लॉग के लिए अच्छी hosting खोजें …
Step#6:Wordpress install करें …
Step#7: ब्लॉग के लिए अच्छे theme ढूंढे

ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप?

Blogger par free Blog kaise banaye
सबसे पहले www.Blogger.com पर जाये
Blog Create करने के लिए अपने Gmail account से sign up करें
अब आपको दो option नज़र आते है Google+ Profile और Blogger Profile किसी एक को select करे और Profile set करें। इसके बाद Create Blog पर क्लिक करें नीचे दिए गए Step को follow करें।
Read More….