How to start Transport Business? ट्रांसपोर्ट बिजनेस कैसे शुरू करें?

Advertisement

भारत में सबसे अधिक लाभकारी व्यवसायों की लिस्ट में Transport Business भी शामिल है। यहाँ तेजी से सड़कों का विकास हो रहा है जिससे यातायात की सुविधा दुरुस्त हुई हैं। इसके अलावा नौकरी या अन्य व्यक्तिगत कारणों से मनुष्य अपने जीवन में कई शहरों को अपना घर बनाता है, तो उसे एक स्थान से दुसरे स्थान को न सिर्फ यात्रा करनी होती है। बल्कि अपने घर के सामान को भी एक स्थान से दुसरे स्थान में स्थानांतरित करने की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा वर्तमान में लोगों की ऑनलाइन खरीदारी में बढती रूचि के चलते भी Transport Business को प्रोत्साहन मिला है। हमारा देश भारत अभी भी विकासशील देशों की श्रेणी में विद्यमान है, जिसका मतलब है की यहाँ पर सड़क कनेक्टिविटी की अपार संभावनाएँ हैं। हालांकि सरकारें देश के हर कोने को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन अभी भी ग्रामीण इलाकों में ऐसे एरिया भी हैं जहाँ सड़क तक पहुँचने के लिए लोगों को मीलों की यात्रा तय करनी पड़ती है।

Advertisement

सड़कों की कनेक्टिविटी जितनी होगी उतनी ही परिवहन सेवाएँ भी व्यापक होंगी और उसी अनुपात में Transport Business के लिए नए नए अवसर उत्पन्न होंगे। वैसे यदि देखा जाय तो परिवहन सेवाएँ भी एक प्रकार से संचार का ही दूसरा रूप हैं । क्योंकि दुनिया में चाहे कोई भी मनुष्य हो कभी न कभी किसी परिवहन सेवा का इस्तेमाल करता ही है।

कहने का आशय यह है की Transport Business करने वाले ग्राहक के तौर पर पूरी दुनिया के लोग होते हैं, जो कभी भी उसके ग्राहक बन सकते हैं। मान लीजिये की आप किसी टूरिस्ट प्लेस पर टैक्सी किराये पर देने का काम करते हैं, तो जरुरी नहीं है की सिर्फ भारत के ही लोग आपके ग्राहक होंगे। बल्कि कभी कभी विदेशी लोग जो घुमने आये होंगे वे भी आपके ग्राहक हो सकते हैं।

Advertisement
transport Business

Transport Business क्या है?

ऐसे व्यवसाय जो यात्रियों और उनके सामान को एक स्थान से दुसरे स्थान पर स्थानांतरित करने से जुड़े होते हैं Transport Business कहलाते हैं। इस तरह के व्यवसायों की सेवा कोई व्यक्ति, बिजनेस इकाई, विश्वव्यापी व्यापार साझेदार कोई भी ले सकता है। यह जरुरी नहीं है की सामान के साथ यात्री भी जाए ऐसा भी हो सकता है की कोई ग्राहक केवल अपना सामान ही स्थानांतरित करना चाहता हो ।

आम बोलचाल की भाषा में टैक्सी चालक, ऑटो चालक, ट्रक ड्राईवर, बस चालक सभी Transport Business से जुड़े हुए कर्मचारी हैं। और इन वाहनों के मालिक जिन्होंने इन ड्राईवर को काम पर रखा हुआ होता है वे ट्रांसपोर्ट बिजनेस करने वाले उद्यमी कहलाते हैं।

Advertisement

ट्रांसपोर्ट बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Transport Business):

भारत में खुद का Transport Business शुरू करना बहुत ज्यादा कठिन तो नहीं है, लेकिन इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को कुछ बुनियादी कदम उठाने की आवश्यकता हो सकती है। कहने का आशय यह जाता है की यदि आप खुद का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू करने का विचार कर रहे हैं, तो आपको कुछ बुनियादी चरणों के बारे में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।

1. उचित ट्रांसपोर्ट बिजनेस का चुनाव करें  

अक्सर लोगों से यदि आप पूछें तो वे आपको यही बता पाएँगे की उन्हें Transport Business करना है। लेकिन जब आप उन्हें यह पूछते हैं की कौन सा ट्रांसपोर्ट बिजनेस करना है तो वे थोड़ा असहज हो जाते हैं। वैसे अधिकतर लोग ट्रांसपोर्ट बिजनेस का अर्थ ट्रक रखने के व्यापार से लगा देते हैं।

Advertisement

लेकिन केवल ट्रक रखना और उन्हें किराये पर देना ही परिवहन व्यवसाय की श्रेणी में नहीं आता। बल्कि अन्य भी कई बिजनेस जिनकी लिस्ट हम इस लेख के अंत में देने वाले हैं Transport Business Ideas की लिस्ट में शामिल हैं। इसलिए सर्वप्रथम उद्यमी को अपने लिए आदर्श ट्रांसपोर्ट बिजनेस का चयन करना होगा, जिसे वह शुरू करना चाहता है।

2. चयनित व्यवसाय के लाभ एवं हानियों का आकलन करें

Transport Business शुरू करने के लिए उद्यमी ने जिस भी बिजनेस का चुनाव किया हो, अब उसका अगला कदम उस व्यवसाय के लाभ और हानियों का मूल्यांकन करने का होना चाहिए। कोई भी व्यवसाय चाहे लोग उसे कितना भी अच्छा क्यों न कहें उसके लाभ होते हैं तो कुछ कमजोरियाँ या चुनौतियाँ भी उसमें होती ही होती हैं। इसलिए एक अच्छे उद्यमी को इन चुनौतियों के बारे में जानकर उनसे निबटने की योजना पहले ही बना लेनी चाहिए। ताकि बाद में उसका Transport Business विपरीत ढंग से प्रभावित न हो।

Advertisement

मान लीजिये की आप ट्रक का ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहे हैं । तो आपको अन्य राज्यों में ट्रक को आसानी स प्रवेश कैसे मिलेगा? अन्य राज्यों में इसके लिए क्या कानून एवं प्रावधान हैं उसकी सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। अन्यथा हो सकता है की एकदम वह चुनौती जब आपके सामने आए, तो आप उसे अच्छी तरह संभाल न पाएँ। और इसका खामियाजा आपके व्यवसाय को उठाना पड़े।

3. जरुरी हो तो वाहन खरदीने के लिए लोन लें

जब आप चयनित व्यवसाय से जुड़े लाभों और चुनौतियों का मूल्यांकन करने के पश्चात् इस नतीजे पर पहुँचते हैं की आपको वही Transport Business शुरू करना है। तो उसके बाद आपका अगला कदम उसके लिए वाहन खरीदने का होना चाहिए। वाहन आपकी बिजनेस की प्रकृति के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। जैसे यदि आप टैक्सी किराये पर देने का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कार और यदि ट्रक का ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो ट्रक खरीदने की आवश्यकता हो सकती है।

Advertisement

अधिकतर लोग जो Transport Business के लिए वाहन खरीदते हैं वे बैंक या वित्तीय संस्थानों से ऋण लेकर ही इन्हें खरीदने का निर्णय लेते हैं । इसमें आपको एकमुश्त डाउन पेमेंट करनी होती है, और बाकी रकम की महीने की किश्त बनाकर उसे लम्बे समय के लिए मासिक किस्तों में चुकाना होता है। हालांकि यदि आपके पास पर्याप्त पैसे हैं तो आपको ऋण लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ऋण पर आपको उच्च दरों के साथ ब्याज भी देना पड़ सकता है।              

4. सभी क़ानूनी प्रक्रियाएं पूर्ण करें   

एक बार जब आप अपने व्यवसाय की प्रकृति का अच्छी तरह से मूल्यांकन कर लेते हैं, तो आप उसके बारे में और बेहतर जान पाते हैं । वैसे आप चाहें तो शुरूआती दौर में प्रोप्राइटरशिप स्वामित्व के तहत भी खुद का Transport Business शुरू कर सकते हैं। लेकिन  यदि आप अपनी व्यक्तिगत लायबिलिटी कम करना चाहते हैं, तो आप वन पर्सन कंपनी के तौर पर भी अपने व्यवसाय को रजिस्टर करा सकते हैं ।

Advertisement

व्यवसाय को वैधानिक स्वरूप प्रदान करने के अलावा आपको टैक्स रजिस्ट्रेशन, व्यवसाय के नाम का पैन कार्ड, बैंक में चालू खाता इत्यादि की भी आवश्यकता होती है । इसके अलावा आप अच्छी तरह जानते हैं की भारत में सभी प्रकार के वाहनों को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) में रजिस्टर कराकर नंबर लेना अनिवार्य है।

चूँकि Transport Business में आपको वाहनों का इस्तेमाल व्यवसायिक तौर पर करना होता है, इसलिए इनका रजिस्ट्रेशन कमर्शियल वाहन के तौर पर होता है, जिन्हें पीली नंबर प्लेट जारी होती है। इन सबके अलावा उद्यमी को अलग अलग राज्यों में प्रवेश करने पर अलग अलग तरह के टैक्स और टोल इत्यादि का भी भुगतान करने की आवश्यकता होती है। हालांकि यह सब खर्चे उद्यमी अपने ग्राहकों से ही लेते हैं।

Advertisement

5. एक अच्छी टीम नियुक्त करें

भले ही आप कितने ही छोटे स्तर से खुद का Transport Business क्यों न शुरू कर रहे हों, और आपने चाहे इसके लिए सामान को चुना हो या यात्रियों को।आपको एक अच्छी टीम जिसमें ड्राईवर, हेल्पर, कोऑर्डिनेटर इत्यादि शामिल हों की आवश्यकता होती ही होती है।ड्राईवर भी आपको किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं चुनना है जिसे ड्राइविंग तो आती हो लेकिन उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड इत्यादि ही न हों।

कहने का आशय यह है की हो सकता है की आपको अपने Transport Business के लिए एक से अधिक ड्राईवरों की आवश्यकता हो । इन्हें काम पर रखने से पहले आपको सुनिश्चित करना होगा की इनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा आधार कार्ड, ड्राइविंग अनुभव और कम से कम 18 वर्ष से अधिक उम्र हो।

Advertisement