New Business Ideas in Hindi – कम पूँजी में ज्यादा कमाई के बिज़नेस आईडिया

भारत मे आज की तारीख में कई सारे लोग अब जॉब को छोड़कर अपना खुद का व्यवसाय शुरु करना चाहता है लेकिन उनके सामने यह 3 सवाल होते है जिनका उन्हे जवाब मालूम नहीं होता है –

Best online Money earning application in India in Hindi
Images source: Google
  • मार्केट मे New Business Ideas क्या है|
  • बिज़नेस मे कितनी लागत लगेगी और
  • अपने व्यापार को सफल कैसे बनाना है|

अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे है तो यकीन मानिये यह पोस्ट आपके लिए ही है| क्योकि इस पोस्ट मैं आपको उन सबसे सफल बिज़नेस Business Ideas की List देने वाला हूँ जो मार्केट मे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है और जिन्हें आप low Investment के साथ शुरू कर सकते है|

हो सकता है की ये बिज़नेस आइडियास बहुत ही बड़े और आपकी पहुँच से बाहर लगे पर याद रखे की हर बड़ी की शुरुवात एक छोटीसी चीज से होती है| इसका सबसे बड़ा Example है धीरूभाई अम्बानी है, जिन्होंने अपनी Entrepreneurship life की शुरुआत गाँव के मेले में भजिये बेचने से की थी – फिर देखते ही देखते उन्होंने कई बड़े मुकाम हासिल किये|

अच्छी बात यह है जिन भी बिज़नेस की जानकारी मे आपको नीचे देने वाला हूँ उसको हर किसी भी उम्र का व्यक्ति, किसी भी स्थान ओर कम लागत के साथ कर सकता है| इससे फरक नहीं पड़ता की आप एक Student है या एक Housewives या गाँव मे रहने वाले व्यक्ति है|

Start Your Blog (ब्लॉगिंग)

  • Capital Required – ₹2,000 to ₹5,000
  • Blogging Margin – 60% to 70%
  • Earning Start – In 3 to 6 Months
  • अगर आपके पास किसी फिल्ड में अच्छा नॉलेज है और आपको लगता है की लोगो को इसकी जरुरत है तो आप उस Topic पर अपना ब्लॉग शुरु कर सकते है| आप केवल 2 से 5 हजार में ही अपनी वेबसाइट बना सकते है और थोड़े टाइम में ही आसानी से $ 1,000 डॉलर की कमाई शुरू कर सकते है|

एक Blogger होने के नाते मुझे इसके बारे में पत्ता है की यह कैसे काम करता है, मैंने कई सारी ऐसी Websites को देखा है जो केवल 1 साल पहले शुरू हुई थी और उनकी कमाई लाखो में पहुँच चुकी है| हाँ इसके लिए आपको अपने Creative Mind का इस्तेमाल कर कुछ अलग और बेहतर करना होगा| साथ ही आप इसे कुछ घंटो का समय देकर केवल Part-Time भी कर सकते है|

सबसे अच्छी बात जो इस Blogging Business में है की इसमे लगने वाली Capital किसी भी दुसरे बिज़नस के मुकाबले बहुत ही कम है, बस आपको इसमे कुछ घंटे और अपना दिमाग लगाना होगा| आप Google पर सर्च करके काफी अच्छे टॉपिक जानकारी प्राप्त कर सकते है या आप अपनी पसंद के अनुसार भी Niche सेलेक्ट कर सकते है|

बेहतर रहेगा की उन्ही टॉपिक पर ब्लॉग स्टार्ट करे जिस पर काम ट्राफिक से भी ज्यादा कमाई की जा सकती हो| इसके लिए आपको Keyword Research, Niche Selection और ब्लॉग को रन कैसे करते इसे सीखना पड़ेगा|

Solar Business (सोलर बिज़नेस)

  • Capital Required – ₹1,000
  • Income – ₹30,000 to 1 Lakh
  • Earning Start – In 1 to 3 Months

पूरी दुनिया में Energy की Demand जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे इसके Source भी बढ़ रहे है| ऐसे में Solar Filed में कई Business ने काफी अच्छी प्रगति की है और आप भी उसका हिस्सा बनकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है|

आप भारत की टॉप कम्पनी Loomsolar के साथ जुड़कर मात्र 1 हजार के इन्वेस्टमेंट में महीने के 30 हजार से 1 लाख रुपये की इनकम कर सकते है| Loom solar आपको 3 तरह से Earning करने का मौका देता है, जिसमे आप –

  • Dealer
  • Distributor और
  • Solar Installer

बनकर अपना व्यवसाय शुरु कर सकते है| अधिक जानकारी के लिए आप Loomsolar.com पर Visit करके Register कर सकते है| इसके साथ ही आप कई अन्य Solar Franchise Model को भी इस्तेमाल कर सकते है और कमाई शुरू कर सकते है|

Social Media Service (सोशल मीडिया सर्विस)

Internet का इसतेमाल सबसे ज्यादा Social Media के इस्तेमाल के लिए किया जाता है| आज की डेट में सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा प्रभाव है और ये लोगो की जिन्दगी बदल रहा है|

लोगों द्वारा अपने Business की Marketing करने के लिए Social Media का Use किया जाता है, जैसे — Facebook, Instagram, YouTube, Twitter, Telegram आदि|

ऐसे में आप लोगो के इस Social साइट्स का काम सभालकर कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है|

Computer Repairing (लैपटॉप रिपेयरिंग)

अगर आपको Computer को Repair करना आता है तो यह आपके लिए एक Best Business साबित हो सकता है|

लेकिन अगर नहीं आता तो भी कोई बात नहीं आजकल कई Government और Private Institutes Computer और Laptop Repairing का कोर्स संचालित करते हैं|

ये कोर्स सामान्यतः तीन महीने का होता है, जिसमे आप आसानी से इस कोर्स को करके एक Computer Repairing Shop खोल सकते हैं|

Computers और Laptop के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इस Business को Future के लिए काफी फायदेमंद माना जा सकता है|

Interior Decorator (इंटीरियर डेकोरेटर)

हर कोई चाहता है कि उसका घर सुन्दर दिखे, जिससे आने वाले लोगों पर उसका अच्छा Impression पड़े| इसके लिए अक्सर लोग Interior Decorators को Hire करते हैं|

आप भी Interior Designing का Business शुरु करके ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं, बदले में आपको अच्छी रकम भी प्राप्त होती है|

आप घर के अलावा Office और Shops के भी Interiors को Decorate कर सकते हैं|

FAQ’s (बिज़नेस आइडिया से जुड़े कुछ सवाल)

Q. ₹10000 से 30000 मे कौन सा बिज़नेस शुरू किया जा सकता है?

आप कम पूंजी मे कई सारे बिजनेस को शुरू कर सकते है और कुछ ही समय मे उससे प्राफिटेबल भी हो सकते है, जैसे – ब्लॉगिंग, सोलर एजेंट, अगरबत्ती की दुकान, आचार या पापड़ का बिजनेस, मोबाईल रेपाइरिंग आदि|

Q. घर से कौनसा बिज़नेस शुरू कर सकते है|

घर से बिज़नेस करने के लिए जरूरी है की आप कुछ ऐसा प्रोडक्ट या सर्विस बेच रहे है जिसे घर बैठे बना सके या सर्व कर सके| इसमे ऑनलाइन बिज़नेस की काफी डिमांड है जिसमे Blogging, Affiliate Marketing, Online Course, Advice आदि शामिल है| लेकिन आप मसाले का बिज़नेस, टिफ़िन सर्विसेज़, गेहूं पिसाई, किराने की दुकान, क्लाउड किचन को भी स्टार्ट कर सकते है|

Q. भारत के सबसे मुनाफे वाले बिज़नेस कौनसे है|

भारत मे दो तरह के बिज़नेस ऐसे है जिसमे अगर आप सही तरीके से काम करते है तो काफी अच्छा पैसा बना सकते है| पहला तो है एजुकेशन और दूसरा है हाई मार्जिन अफिलीएट मार्केटिंग| Education की बात करे तो बड़े ही आसानी से एक Subject मे मैस्टरी हासिल करके उसे बच्चों को सीखना शुरू कर सकते है, जैसे English Classes | वही बात करे हाई मार्जिन अफिलीएट मार्केटिंग तो आप Insurance Policy, Software, Real Estate, Loan जैसे कामों मे लोगों को कंपनी का प्रोडक्ट बेच कर या उनके लिए प्रोसेस को आसान बनाकर एक Commission कमा सकते है|